निगमायुक्त यशपाल यादव ने किया मंडल स्तरीय बाल महोत्सव-2021 का समापन

फरीदाबाद, 28 अक्टूबर। मंडल स्तरीय बाल महोत्सव 2021 के आज तीसरे और अंतिम दिन समूह गान व एकल गान प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। फरीदाबाद मंडल के तीनों जिलों पलवल, नूंह व फरीदाबाद के सरकारी/गैर सरकारी स्कूलों के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से उपस्थित मुख्य अतिथि, अभिभावकों व दर्शकों का समा बांधा। मंडल स्तर पर प्रथम व द्वितीय स्थान पाने वाले विजेता बच्चों व प्रतिभागियों को राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। प्रतियोगिताओं के आज अंतिम दिन व समापन दिवस पर यशपाल यादव (भा०प्र०से०) आयुक्त नगर निगम फरीदाबाद ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।

मुख्य अतिथि यशपाल यादव ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे फरीदाबाद जिले में लगभग 16 सौ सरकारी/ गैर सरकारी स्कूलों के 4 लाख बच्चे पढ़ते हैं। अगर वो सभी बच्चे आज से ही अपने मन में सफाई का ठान ले तो शहर को बड़े आसानी से स्वच्छ बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्कूल में बच्चों को होम वर्क के रूप में कूड़े को अलग अलग करना सिखाया जाए, जिससे आसपास कोई गंदगी ना रह सके। फरीदाबाद शहर को बेहतर शहर बनाने के लिए शहर की सूरत और सीरत दोनों बदलना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि बच्चों के अग्रिम विकास के लिए नगर निगम फरीदाबाद द्वारा हर संभव मदद की जाएगी।

      जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने बताया कि मंडल स्तरीय बाल महोत्सव 2021 में विजेता बच्चों को राज्यस्तरीय बाल महोत्सव में अपनी कला व हुनर को दिखाने का मौका मिलेगा। बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि अभी तक आप का मुकाबला तीन जिलों पलवल, नूंह और फरीदाबाद के प्रतिभागियों के साथ हुआ है। परंतु उन सभी विजेता बच्चों का मुकाबला पूरे हरियाणा से आए बच्चों के साथ होगा। ऐसे में सभी बच्चों को अपनी कला व हुनर को और ज्यादा निखारने व मजबूत करने की जरूरत है, जिससे राज्य स्तरीय बाल महोत्सव- 2021 प्रतियोगिताओं में विजयी हुए बच्चे ना केवल अपने माता-पिता का, अध्यापक या स्कूल का बल्कि अपने जिले का भी नाम रोशन कर सकें, जिससे पूरे राज्य में जिले को एक नई पहचान मिल सके।

     मंडल स्तरीय समूह गान प्रतियोगिताओं में द्वितीय समूह में प्रथम स्थान विनायक ग्लोबल स्कूल, पलवल, द्वितीय स्थान बीएन पब्लिक स्कूल सेक्टर 49, फरीदाबाद ने प्राप्त किया। इसी कड़ी में तृतीय ग्रुप में प्रथम स्थान सेंट जॉन्स स्कूल सेक्टर 7, फरीदाबाद, द्वितीय स्थान गोलाया प्रोग्रेस पब्लिक स्कूल, पलवल व चतुर्थ समूह में प्रथम स्थान सेंट जॉन्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर- 8 फरीदाबाद, द्वितीय स्थान धर्म पब्लिक स्कूल, पलवल ने प्राप्त किया। वहीं एकल गान प्रतियोगिताओं में द्वितीय समूह में प्रथम स्थान केसीएम वर्ल्ड स्कूल, पलवल व द्वितीय स्थान डीएवी पब्लिक स्कूल, पलवल तथा तृतीय समूह में प्रथम स्थान डीएवी स्कूल सेक्टर, 14 फरीदाबाद व द्वितीय स्थान एसएनडी स्कूल, पलवल और चतुर्थ समूह में प्रथम स्थान प्रकाश बालभारती पब्लिक स्कूल, फरीदाबाद द्वितीय स्थान केसीएम स्कूल, पलवल ने प्राप्त किया। मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा।

       इस अवसर पर मंडल बाल कल्याण अधिकारी कुसमेंदर यादव, जिला बाल कल्याण अधिकारी पलवल, सुरेखा डागर, बाल कल्याण परिषद के कार्यक्रम अधिकारी सुंदरलाल खत्री, रामेश्वर रावत, शिक्षा विभाग के कार्यक्रम नोडल अधिकारी सुशील कनवा, सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन श्रीपाल करहाना, निर्णायक मंडल के सदस्य डॉ बलराम आर्य, डॉ भूपेंद्र मल्होत्रा, कवि देवेंद्र कुमार, डॉ रामनिवास, सुप्रिया ढांडा, संजय मिश्रा, रविकांत गुप्ता, मूर्ति, जिला बाल कल्याण परिषद का समस्त स्टाफ व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here