प्लाज्मा दान शिविर में दूसरे दिन 13 लोगों ने दान किया प्लाज्मा: उपायुक्त यशपाल

 फरीदाबाद 5 दिसंबर। उपायुक्त यशपाल ने बताया कि फरीदाबाद मे समाजिक संस्थाओ के सहयोग से फरीदाबाद जिला प्रशासन के द्वारा अधिकृत सन्त भगत सिंह प्लाज्मा बैंक मे बन्नुवाल वेल्फेयर ग्रुप, रोटरी क्लब आस्था, भारत विकास परिषद और महावीर इंटरनेशनल फरीदाबाद डोनर क्लब, दधीची देह्दान समिति, लायनस क्लब तथा अन्य कई समाजिक संस्थानो के सहयोग से दूसरा प्लाज्मा शिविर इस रविवार को सन्तो का गुरुद्वारा  एनआईटी एक मे  लगाया गया।।                               

 उपायुक्त यशपाल ने बताया कि पिछ्ले प्लाज्मा दान शिविर मे 17 कोरोना से ठीक हुए जिन लोगो ने प्लाज्मा दान के लिये  अपना रक्त का सैंपल दिया था  उनमें से 13  लोगों की एंटीबॉडी सही पायी गयी और उन्होने अपना प्लाज्मा दान किया गया । अब दोबारा से इस रविवार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिये सभी वो व्यक्ति जो कोरोना से सही  हो चुके है  वह अपना रजिस्ट्रेशन इस लिंक https://bit.ly/3lHj4kt  पर फॉर्म भर के कर सकते है या फिर फरीदाबाद प्लाज्मा कोआर्डिनेटर उमेश अरोरा के नम्बर 9811560892 पर भी वॉट्सएप्प के जरिये रजिस्टर कर सकते है। रजिस्टर करने के बाद आपके घर या संस्थान से आपके रक्त सैंपल लिया जाएग और आप्के सैंपल की जांच के बाद आपको प्लाज्मा दान के लिये आमंत्रित किया जाएग। उन्होंने कहा कि  प्लाज्मा की जरूरत अभी कम नही हुई है  जब तक वैक्सीन नही आती अभी प्लाज्मा के  द्वारा ही अस्पतालो मे ऐडमिट सभी गम्भीर मरीजो को स्वस्थ करने का प्रयास किया जा रहा है। और इसके सकारात्मक परिणाम भी मिल रहे हैं। उपायुक्त ने सभी लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि आप सभी भी प्लाज्मा दान के लिये आगे आकर गम्भीर मरीजो को  अपने प्लाज्मा से जीवनदान दे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here