राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति देकर सबका मन मोहा : केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर


पलवल, 15 अगस्त। आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में मंगलवार को 15 अगस्त 2023 के मौके पर जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले विभिन्न स्कूली बच्चों, अपने कार्यक्षेत्र से अलग हटकर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों सहित परेड कमांडर्स व खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया।


समारोह मे विभिन्न राजकीय तथा निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने पीटी शो, देशभक्ति गीत, सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। स्वतंत्रता दिवस समारोह में हरियाणा पुलिस, हरियाणा पुलिस महिला, होमगार्ड, एसडी कॉलेज की एनसीसी सीनियर विंग, आईटीआई पलवल की एनसीसी सीनियर विंग, डा. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय की एनसीसी सीनियर विंग, एनसीसी जूनियर नेवल ब्लू, राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय पलवल की भारत स्काउट एंड गाइड, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलवल कैंप की प्रजातंत्र के प्रहरी, टैगोर पब्लिक स्कूल पलवल की बैंड की टुकडी, स्कूली बच्चों ने मार्च पास्ट, डंबल लेजियम, पीटी शो का बेहतरीन प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदान प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया, इनमे बाल विद्यालय निकेतन सीनियर सैकेंडरी स्कूल खाम्बी के बच्चों ने आजादी आई खुशियां हैं छाई, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलवल कैंप की बेटियों ने मैं सू हरियाणा की छोरी, डीएवी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने मिजोरम का डेमू डांस व मराठी मसेरा डांस एवं पंजाबी भांगडा और कत्थक कली डांस, लोटस इंटरनेशनल वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने कालू कूद पडयो मेले में, एसएनडी पब्लिक स्कूल द्वारा असी फौजी पुत्र तिरंगा तथा राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय शहर ने हरियाणवी गीत मेरा चूंदड मंगा दे हो ओ ननदी के बीरा की भव्य प्रस्तुतियां शामिल रहीं।
राष्ट्रीय पर्व के मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों व खिलाडियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिसमें जिला एवं सत्र न्यायाधीश कार्यालय के स्टेनोग्राफर मंगल सिंह व संतोष कुमारी एवं भीम सिंह, अजय, खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के एथलेटिक्स साकिर व चंचल, जिला परिषद के चालक अमर सिंह, नगर परिषद से सफाई निरीक्षक संदीप व सुनील, स्वास्थ्य विभाग की उप सिविल सर्जन डा. रामेश्वरी, पुलिस विभाग के सहायक उप निरीक्षक कुलदीप, प्रधान सिपाही प्रवाचक प्रवीण, प्रधान सिपाही डिटेक्टिव स्टाफ साहुन, प्रधान सिपाही प्रभारी कुलदीप, सिपाही नायब प्रवाचक अमरदीप, महिला सिपाही ईशू, डीसी ऑफिस के कम्प्यूटर ऑपरेटर कैलाश, एसडी कॉलेज के लैब अटैंडेंट योगेश कुमार, संभार्या फाउंडेशन के अभिषेक देशवाल, पटवारी महेश शामिल रहे।
इसके अतिरिक्त समारोह में अपनी प्रस्तुति देने वाले सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समारोह में पधारने पर मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर को पुष्पगुच्छ भेट कर उनका स्वागत अभिवादन किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर स्मृति चिन्ह स्वरूप मुख्य अतिथि द्वारा समारोह में ध्वजारोहण तथा परेड का निरीक्षण करने का सुंदर चित्र मुख्य अतिथि को भेट किया गया। राष्ट्रीय गान के साथ ही समारोह का समापन हुआ।
इस अवसर पर डीसी नेहा सिंह, जिला एवं सत्र न्यायाधीश पुनीश जिंदीया, एसपी लोकेंद्र सिंह, एएसपी जसलीन कौर, सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार, एसडीएम शशि वसुंधरा, मुख्य न्यायाधीश एवं दंडाधिकारी पूनम कंवर, अतिरिक्त मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी सूर्य कान्त सोनी, नगराधीश दिव्जा, जिला सैनिक बोर्ड के सचिव कर्नल देवेंद्र सिंह ढाका, नगर परिषद चेयरमैन यशपाल, पूर्व विधायक रामजीलाल डागर, भाजपा जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, जजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र सौरोत, वीरपाल दीक्षित, योगेंद्र सहरावत, हरेंद्रपाल राणा, राजीव कत्याल, एलडी वर्मा, किरणपाल खटाना, डा. यशपाल मावई, महेंद्र भडाना, प्रवीण ग्रोवर, हरेंद्र रामरत्न सहित अन्य विभागीय अधिकारी व स्कूली बच्चे मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here