फरीदाबाद, 19 सितंबर। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का लाभ पाने के लिए आपके पास राशन कार्ड होना अनिवार्य है। राशन कार्ड में जितने लोगों के नाम दर्ज हैं, उसी के हिसाब से पात्र परिवार के सभी को पांच – पांच किलो मुफ्त अनाज उपब्लध करवाया जाता है। यह विचार ऊर्जा एवं भारी उद्योग केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज हरकेश नगर व तिलपत में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त राशन वितरित करते हुए कहे। ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ के बारे में क्षेत्र के लाभार्थियों से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि राशन कार्ड में 4 लोगों के नाम दर्ज हैं तो सभी को 5-5 किलो यानी कुल 20 किलो अनाज मिलेगा, ताकि योजना का लाभ अधिक से अधिक पात्र परिवार के लोगो को मिल सकें। उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार अनेको प्रकार से लोगो को जागरूक कर रही है। योजना को लेकर ज्यादा जागरूकता पैदा करने की कड़ी में ही इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इससे आम लोगों को इस योजना को बेहतर तरीके से समझने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लोग उठा सकें, इसके लिये भी सम्बंधित विभाग को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। इससे आम लोगों को इस योजना को बेहतर तरीके से समझने में आसानी होगी। इस अवसर पर पप्पी चेयरमैन उमेश सरपंच विनोद अवाना बिल्लू पार्षद प्रेम चौहान राजपूत सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
