फरीदाबाद, 15 अक्टूबर। उपायुक्त यशपाल के कुशल मार्गदर्शन में आज सेक्टर 12 स्थित कन्वेंशन हॉल में डीएलसीसी (डिस्टिक लेवल क्लीयरेंस कमेटी) की बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त यशपाल ने कहा कि उद्योग केंद्र से जुड़े सभी योजना व परियोजनाओं को अंतिम रूप देने के लिए संबंधित अधिकारी गम्भीरता से करें। उन्होंने इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए कि अधिकारियों को चाहिए कि वे प्रदेश सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें और उनका लाभ संबंधित वर्ग तक पहुंचाएं। इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र अनिल कुमार ने उपयुक्त को आश्वस्त करते हुए कहा कि कार्य योजनाओं को समय रहते अंतिम रूप देने का हर सम्भव प्रयास किया जायेगा। उपायुक्त द्वारा उन्हें दिए निर्देशो को जिसके अंतर्गत ऑनलाइन पोर्टल की कार्यवाही बैठक का एजेंडा वह संबंधित निर्देशों को भी समय रहते पूरा करने का आश्वासन दिया।