हरियाणा के अंदर बढ़ती लव जिहाद की घटनाएं हिन्दू समाज पर एक प्रहार है तथा प्रशासन में बैठे लोगों के लिए शर्मनाक : रमेश कुमार गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद हरियाणा ।

मेवात क्षेत्र में आए दिन होने वाली घटनाएं राष्ट्र एवं समाज के लिए खुली चुनौती हैं। बल्लभगढ़ की घटना सिद्ध करती है कि हरियाणा के मेवात क्षेत्र में स्थिति दिनोंदिन भयावह होती जा रही है तथा प्रशासनिक अमला कुम्भकरणी नींद में सो रहा है । अगर 2018 में की गई शिकायत पर अमल किया गया होता तो आज ऐसी स्थिति नहीं आती ।विगत दिनों मुख्यमंत्री ने मेवात क्षेत्र के संबंध में जो घोषणाएं की थी ,उस पर अमल होता तो ऐसी घटना नहीं होती । मुख्यमंत्री जी को भी इस पर विचार करना चाहिए।
विश्व हिन्दू परिषद इस घटना की तीव्र निंदा करते हैं तथा सरकार से मांग करते हैं कि इस घटना की सीबीआई जांच हो , जो इस घटना के साथ साथ, राजनीति और प्रशासन में ऐसे लोगों को भी चिन्हित करें जिनके शह पर ऐसे कांड हो रहे हैं
विहिप बजरंगदल सहित सभी हिन्दू संगठन मांग करते हैं कि
1-परिवार को कम से कम एक करोड़ मुवावजा दिया जाए
2-अपराधियों को विशेष ट्रायल कोर्ट बनाकर 25दिन मेंफांसी की सजा दी जाए
3- धर्मांतरण एवम लव जिहाद विरोधी क़ानून अति शीघ्र बनाऐ
4-बर्ष 2018 में अपहरण की शिकायत के बावजूद जिन पुलिस अधिकारीओ ने समझौता करबाया था उनपर भी सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here