जम्मू में बड़ी आतंकी घटना। जैश ए मोहम्मद के चार आतंकी मारे गए। एक ट्रक में सवार होकर जम्मू से कश्मीर की और जा रहे थे आतंकी। चारों आतंकी पाकिस्तानी नागरिक। सुबह करीबन 5 बजे जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगरोटा के बन टोल प्लाजा के पास सुरक्षाबलों ने ट्रक रोका तो आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। उसके बाद चले एनकाउंटर में चारों आतंकियों को मार गिराया गया है। सर्च आपरेशन अभी भी चल रहा है। वहीं जम्मू श्रीनगर नेशनल हाईवे पर ट्रैफ़िक रोक दिया गया है।

एनकाउंटर में दो जम्मू कश्मीर पुलिस के एलओजी के जवान भी घायल हुए हैं।
यह साल 2020 में दूसरा ऐसा एनकाउंटर है। इससे पहले 31 जनवरी को भी जम्मू से श्रीनगर जाते हुए बन टोल प्लाजा पर आतंकियों को मार गिराया गया था।
जम्मू कश्मीर की डीडीसी चुनाव से पहले यह पाकिस्तान की एक बड़ी आतंकी साज़िश थी।
